CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: नमस्कार दोस्तों! जैसा कि आप सभी जानते हैं, (27 जुलाई 2025) को छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के मन में अब बस एक ही सवाल है – उत्तर कुंजी कब आएगी और मेरे कितने प्रश्न सही हुए हैं? आपकी इसी उत्सुकता को शांत करने के लिए, हम यहाँ आज के पेपर की संभावित उत्तर कुंजी लेकर आए हैं।यह ब्लॉग पोस्ट आपको परीक्षा के विश्लेषण और प्रत्येक खंड के लिए विस्तृत उत्तर कुंजी प्रदान करेगा। हम समझते हैं कि यह समय कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने सटीक जानकारी प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। छात्रों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम था। सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति और छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्नों का अच्छा मिश्रण देखने को मिला।
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Exaam Overview
विवरण | जानकारी |
---|---|
भर्ती का नाम | छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 |
विभाग | आबकारी विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार |
आयोजन संस्था | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) |
परीक्षा कोड | ABA25 |
पद का नाम | Excise Constable (Abkari Aarakshak) |
आवेदन मोड | केवल ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | शारीरिक परीक्षण + लिखित परीक्षा + दस्तावेज़ सत्यापन |
ऑफिशियल वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
Table Of Contents
Table of Contents
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Important Date
Event | Date |
---|---|
आवेदन शुरू | 04 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 जून 2025 (शाम 5:00 बजे तक) |
त्रुटि सुधार की तिथि | 28 जून से 30 जून 2025 (शाम 5:00 बजे तक) |
एडमिट कार्ड जारी | 21 जुलाई 2025 |
परीक्षा तिथि | 27 जुलाई 2025 (रविवार) |
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Syllabus
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025
विषय | टॉपिक | अंक / प्रश्न |
---|---|---|
(क) सामान्य अध्ययन | 1. भारत का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन 2. भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल 3. संविधान एवं राज व्यवस्था 4. अर्थव्यवस्था 5. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 6. भारतीय दर्शन, कला, साहित्य एवं संस्कृति 7. समसामयिक घटनाएं एवं खेलकूद | 33 अंक / 33 प्रश्न |
(ख) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान | 1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान 2. भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक व पर्यटन केंद्र 3. कला एवं संस्कृति 4. जनजातियां 5. अर्थव्यवस्था 6. प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज 7. समसामयिक घटनाएं | 33 अंक / 33 प्रश्न |
(ग) प्रारंभिक अंक गणित | – | 07 अंक / 07 प्रश्न |
(घ) सामान्य हिन्दी (व्याकरण) | – | 07 अंक / 07 प्रश्न |
(ङ) छत्तीसगढ़ी बोली का ज्ञान | – | 07 अंक / 07 प्रश्न |
(च) तर्किक एवं बौद्धिक क्षमता | – | 07 अंक / 07 प्रश्न |
(छ) सामान्य अंग्रेजी का ज्ञान | – | 06 अंक / 06 प्रश्न |
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Exam Pattern
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025
1. परीक्षा पद्धति :
(1) लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।
(2) प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
(3) प्रश्न पत्र कुल 100 अंको का होगा।
(4) सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे।
(5) लिखित परीक्षा की कुल अवधि 02:00 घंटे की होगी।
(6) समस्त प्रश्न हायर सेकेण्डरी (10+2) स्तर के पूछे जायेंगे।
2. मूल्यांकन पद्धति : प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर 01 अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक काटा जायेगा। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (Zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Question Paper (SET A)
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025

CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Answer Key (SET A)
1. केंद्र-राज्य संबंधों का अध्ययन करने के लिए सरकारिया आयोग किस वर्ष बनाया गया?
(A) 1981
(B) 1983 ✔
(C) 1985
(D) 1987
2. 4 अप्रैल 2025 को आयोजित छवें (Sixth) BIMSTEC का मेजबान देश था-
(a) भूटान
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) बांग्लादेश
(A) a एवं b
(B) b एवं c
(C) केवल d
(D) b केवल ✔
3. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा स्थल बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था?
(A) नालंदा ✔
(B) नदिया
(C) मिथिला
(D) तक्षशिला
4. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत राज्य सूची में शामिल विषय/विषयों की पहचान कीजिए
(J) बैंकिंग
(K) भूमि
(L) वन
(M) कृषि निम्नलिखित विकल्पों में से
सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल K और M ✔
(B) केवल J और L
(C) केवल J, K और L
(D) केवल K, L और M
5. भित्ति चित्रकला के लिए प्रसिद्ध बाघ की गुफाएँ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
(A) भोपाल
(B) धार ✔
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
6. कथन [As] एवं कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
कथन [As] : नीरज चोपड़ा प्रसिद्ध जेवलिन थ्रो के खिलाड़ी है।
कारण [R] : उन्होंने ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता है।
(A) दोनों [As] एवं [R] सही है, एवं [R], [As] का सही वर्णन है। ✔
(B) दोनों [As] एवं [R] सही है, किंतु [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) [As] सही है, किंतु [R] गलत है।
(D) [As] गलत है, किंतु [R] सही है।
7. पृथ्वी की भू-पर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है-
(A) Fe
(B) Si
(C) Al
(D) O ✔
8. निम्नलिखित में से कौन सी राशि सदिश है?
(A) गति
(B) दूरी
(C) विस्थापन ✔
(D) कार्य
9. 2011 की जनगणना अनुसार भारत में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाएँ) कितनी है?
(A) 743
(B) 843
(C) 943 ✔
(D) 1043
10. संविधान का कौन सा अनुच्छेद वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित है?
(A) 180
(B) 280 ✔
(C) 380
(D) 480
11. बुद्ध ने दुःख निरोध के कितने मार्ग बताए हैं?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) आठ ✔
(D) दस
12. निम्नलिखित वित्त आयोग के अध्यक्षों को सही कालानुक्रम में व्यवस्थित करें-
(a) डॉ. सी. रंगराजन
(b) वाई. बी. रेड्डी
(c) एन. के. सिंह
(d) विजय एल. केलकर
(e) अरविंद पनगड़िया
(A) a, e, d, b, a, c
(B) a, d, b, c, e ✔
(C) b, d, a, c, e
(D) d, c, a, b, e
13. भारत के बन्दरगाहों को उत्तर से दक्षिण दिशा के क्रम में रखें-
(a) मुम्बई
(b) मोरमुगाओ
(c) कांडला
(d) कोचीन
(A) a → b → c → d
(B) b → c → a → d
(C) c → a → b → d ✔
(D) c → b → a → d
14. जास्कर पर्वत श्रेणी स्थित है-
(A) ट्रांस हिमालय में ✔
(B) बृहद हिमालय में
(C) मध्यवर्ती हिमालय में
(D) शिवालिक श्रेणी में
15. नीचे दिए गए अभिकथन [As] और कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
अभिकथन [As] : गोलमेज सम्मेलन का आयोजन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की समस्या का समाधान खोजने के लिए किया गया था।
कारण [R] : इंग्लैंड की सरकार भारतीय समस्या का समाधान बिना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सहायता से करना चाहती थी।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें-
(A) [As] सत्य है, लेकिन [R] असत्य है।
(B) [As] असत्य है, लेकिन [R] सत्य है।
(C) [As] तथा [R] दोनों सत्य है।
(D) [As] और [R] दोनों सत्य हैं, लेकिन [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है। ✔
16. निर्देश : नीचे दिए गए कथन [As] और कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
कथन [As] : बैंगनी क्रांति जिसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में लैवेंडर की खेती को बढ़ावा है।
कारण [R] : इस क्रांति का उद्देश्य भौगोलिक परिस्थितियों का लाभ उठाना और किसानों की आय के साथ घरेलू बाजार को बढ़ाना है।
(A) [As] और [R] दोनों सही हैं, और [R], [As] का मूल स्पष्टीकरण है। ✔
(B) [As] और [R] दोनों सही है, लेकिन [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) [As] सत्य है, लेकिन [R] असत्य है।
(D) [As] असत्य है, लेकिन [R] सत्य है।
17. निम्नलिखित सुमेलित कीजिए- कॉलम-I (नृत्य) – कॉलम-II (राज्य) (a) रौफ – (I) असम (b) घुघुती – (II) महाराष्ट्र (c) बिहू – (III) हिमाचल प्रदेश (d) डिंडी – (IV) जम्मू और कश्मीर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(B) A-ii, B-iii, C-iv, D-i
(C) A-iv, B-iii, C-i, D-ii ✔
(D) A-iii, B-iv, C-i, D-ii
18. मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में समावेश किस संविधान संशोधन द्वारा किया गया था?
(A) 40वाँ संशोधन
(B) 42वाँ संशोधन ✔
(C) 44वाँ संशोधन
(D) 86वाँ संशोधन
19. निम्नलिखित में से ब्लैक होल के बारे में कौन से कथन सत्य हैं?
(I) उनमें अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण होता है।
(II) उनमें कोई भी चीज, यहां तक कि प्रकाश भी बाहर नहीं निकल सकता।
(III) ये हॉकिंग विकिरण उत्सर्जित करते हैं।
(IV) ये नग्न आँखों से दिखाई देते हैं।
सही विकल्प का चयन करें-
(A) केवल I और II
(B) I, II और III ✔
(C) I, II, III और IV
(D) केवल II और IV
20. सुमेलित करके सही उत्तर चुनें- कॉलम-I (लेखक) – कॉलम-II (कृति) (a) मेगस्थनीज – (I) महाभाष्य (b) पतंजलि – (II) राजतरंगिणी (c) कल्हण – (III) विक्रमांकदेवचरित (d) बिल्हण – (IV) इंडिका
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(B) A-iii, B-i, C-iv, D-ii
(C) A-ii, B-i, C-iii, D-iv
(D) A-iv, B-i, C-ii, D-iii ✔
21. निम्न में से किस टीम ने आईपीएल-2025 का खिताब जीता?
(A) मुंबई इंडियंस
(B) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ✔
(C) चेन्नई सुपर किंग्स
(D) किंग्स इलेवन पंजाब
22. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(I) बुने वस्त्रों में फूलों की कढ़ाई होती थी, उन्हें पुष्पपद कहा जाता था।
(II) भारतीय वस्त्रों के सजावट की इस कला का संबंध राजस्थान से है।
(A) कथन I सत्य है।
(B) कथन II सत्य है।
(C) दोनों कथन सत्य हैं। ✔
(D) दोनों कथन असत्य हैं।
23. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनसंख्या का घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.) कितना है?
(A) 180
(B) 282
(C) 382 ✔
(D) 430
24. प्रकाश-स्वतंत्र अभिक्रियाएँ (केल्विन चक्र) कहाँ पर होती हैं?
(A) थायलाकोइड झिल्ली
(B) केन्द्रक
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) स्ट्रोमा ✔
25. नीचे दिए गए कथन [As] और कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
कथन [As] : झारखंड एवं ओडिशा राज्यों में पूर्व कैम्ब्रियन युग की क्वार्ट्ज एवं गार्नेट चट्टानें हैं।
कारण [R] : पूर्व कैम्ब्रियन युग की क्वार्ट्ज तथा गार्नेट चट्टानों में मैग्नीज प्राप्त होता है।
(A) [As] और [R] दोनों सत्य है, और [R], [As] की मूल व्याख्या है।
(B) [As] और [R] दोनों सत्य है, लेकिन [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है। ✔
(C) [As] सत्य है, लेकिन [R] असत्य है।
(D) [As] असत्य है, लेकिन [R] सत्य है।
26. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनों को उनके होने के समय अनुसार सही क्रम में रखें (बढ़ते क्रम में).
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 (b) खिलाफत आंदोलन (c) असहयोग आंदोलन 1920 (d) भारत छोड़ो आंदोलन 1942
(A) a → c → d → b
(B) b → c → a → d ✔
(C) c → a → b → d
(D) d → a → b → c
27. निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के सही कालानुक्रमिक क्रम में जमाइए तथा नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए-
(a) नरसिम्हा राव (b) वी. पी. सिंह (c) चंद्रशेखर (d) एच. डी. देव गौड़ा (e) इन्द्र कुमार गुजराल
(A) a → b → c → d → e ✔
(B) b → c → a → d → e
(C) b → a → c → e → d
(D) d → a → c → b → e
28. निम्न टीमों को आईसीसी रैंकिंग के घटते क्रम में सुव्यवस्थित कीजिए-
(a) भारत (b) इंग्लैंड (c) दक्षिण अफ्रीका (d) ऑस्ट्रेलिया (e) न्यूजीलैण्ड
(A) a → c → d → b → a
(B) b → c → a → d → e
(C) b → a → d → c → e ✔
(D) d → e → c → b → d
29. महाकुम्भ 2025 के संदर्भ में निम्न मिलान कीजिए-
कॉलम-I – कॉलम-II (a) 14 जनवरी – (I) मौनी अमावस्या (b) 29 जनवरी – (II) मकर संक्रांति (c) 12 फरवरी – (III) महाशिवरात्रि (d) 26 फरवरी – (IV) माघी पूर्णिमा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-iii, B-iv, C-ii, D-i
(B) A-ii, B-ii, C-iii, D-iv ✔
(C) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(D) A-iv, B-iii, C-i, D-ii
30. बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियाँ हैं-
(J) दामोदर
(K) इंद्रावती
(L) माही
(M) कावेरी
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें-
(A) केवल J और K
(B) J और L
(C) J, K और M ✔
(D) J, K और L
31. सुमेलित कीजिए-
कॉलम-I – कॉलम-II (a) ब्रिटिश संविधान – (I) अर्ध-संघात्मक सरकार का स्वरूप (b) आयरिश संविधान – (II) न्यायिक पुनरावलोकन (c) कनाड़ा का संविधान – (III) सरकार का संसदीय स्वरूप (d) अमेरिका का संविधान – (IV) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-ii, B-iii, C-iv, D-i
(B) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(C) A-iv, B-i, C-ii, D-iii
(D) A-iii, B-iv, C-i, D-ii ✔
32. सुमेलित कीजिए-
कॉलम-I – कॉलम-II (a) एक्सोथर्मिक – (I) ऊष्मा अवशोषित करता है। (b) एंडोथर्मिक – (II) ऊष्मा उत्सर्जित करता है। (c) एन्थैल्पी – (III) किसी तंत्र की कुल ऊर्जा सामग्री (d) सक्रियण ऊर्जा – (IV) अभिक्रिया आरंभ करने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(B) A-ii, B-i, C-iii, D-iv ✔
(C) A-ii, B-i, C-iv, D-iii
(D) A-iii, B-i, C-ii, D-iv
33. गाय को मुख्य इकाई के रूप में मान्यता प्राप्त थी-
(I) ऋग्वेद काल (II) बौद्ध काल (III) उत्तर वैदिक काल (IV) मौर्यकाल
सही उत्तर का चयन करें।
(A) I और II
(B) II और III
(C) I और III ✔
(D) II और IV
भाग – II: छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
34. निर्देश: नीचे दिए गए अभिकथन [As] और कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
अभिकथन [As] : छत्तीसगढ़ में राज्यपाल द्वारा वित्तीय आयोग का गठन पाँच साल के लिए किया जाता है। कारण [R] : वित्तीय आयोग पंचायतों की वित्तीय स्थिति का निरीक्षण राज्य सरकार तथा पंचायतों के बीच करों का बंटवारा, सहायता अनुदान के संबंध में सिफारिश करता है।
(A) [As] और [R] दोनों सत्य है, और [R], [As] की मूल व्याख्या है। ✔
(B) [As] और [R] दोनों सत्य है, लेकिन [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) [As] सत्य है, लेकिन [R] असत्य है।
(D) [As] असत्य है, लेकिन [R] सत्य है।
35. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) है-
(A) 24.65%
(B) 22.61% ✔
(C) 25.61%
(D) 23.65%
36. छत्तीसगढ़ विधानसभा में फरवरी 2025 में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, सन 2024-25 में प्रतिव्यक्ति आय है-
(A) 1.62870 लाख ✔
(B) 1.52870 लाख
(C) 1.42870 लाख
(D) 1.32870 लाख
37. श्री मुकुटधर पाण्डेय जी ने किस नृत्य को ‘छत्तीसगढ़ का गरबा’ कहा है?
(A) सुआ नृत्य ✔
(B) करमा नृत्य
(C) पंथी नृत्य
(D) सैला नृत्य
38. छत्तीसगढ़ में ‘तीज पर्व’ मनाया जाता है-
(A) आषाढ़ में
(B) श्रावण में
(C) भाद्रपद में ✔
(D) कार्तिक में
39. छत्तीसगढ़-मैदान की आकृति कैसी है?
(A) वृत्ताकार
(B) ऑक्सबो-नुमा
(C) पंखनुमा ✔
(D) आयताकार
40. महारानी वास्ता का संबंध छत्तीसगढ़ के किस प्राचीन वंश से है?
(A) सातवाहन वंश
(B) राजर्षितुल्य वंश
(C) पाण्डु वंश ✔
(D) कलचुरि वंश
41. निम्नलिखित छत्तीसगढ़ के जिलों को उत्तर से दक्षिण की दिशा में सही क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए-
(a) धमतरी (b) रायपुर (c) कोरिया (d) कोरबा (e) सुकमा
(A) a → b → c → d → e
(B) b → d → c → a → e
(C) c → d → b → a → e ✔
(D) d → c → a → b → e
42. महाभारत की कथा संबंधित है-
(A) सुआ नृत्य
(B) पंडवानी ✔
(C) ददरिया
(D) पंथी नृत्य
43. छत्तीसगढ़ में ‘पी.वी.टी.जी.’ अंतर्गत जनजाति को पहचानें-
(J) अबूझमाड़िया (K) गोंड (L) संथाल (M) कमार
(A) J एवं K
(B) K एवं L
(C) L एवं M
(D) J एवं M ✔
44. नीचे दिए गए कथन [As] और कारण [R] आधारित प्रश्न के लिए सही विकल्प चुनिए-
कथन [As]: छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला, कबीरधाम जिले की तुलना में अधिक वर्षा प्राप्त करता है।
कारण [R]: कबीरधाम जिला वृष्टि-छाया प्रदेश के अन्तर्गत आता है।
(A) [As] और [R] दोनों सत्य है, और [R], [As] की सही व्याख्या है। ✔
(B) [As] और [R] दोनों सत्य है, परंतु [R], [As] की सही व्याख्या नहीं है।
(C) [As] सत्य है, परंतु [R] असत्य है।
(D) [As] असत्य है, परंतु [R] सत्य है।
45. छत्तीसगढ़ राज्य में संविधान की किस धारा के अनुसार पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 57
(C) अनुच्छेद 40 ✔
(D) अनुच्छेद 44
46. निम्नलिखित में से पंडित सुन्दरलाल शर्मा द्वारा स्थापित आश्रम कौन सा/से था/थे?
(I) सतनामी आश्रम (II) पवनार आश्रम (III) खादी आश्रम (IV) सत्याग्रह आश्रम निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल I
(B) केवल I एवं II
(C) केवल I, III एवं IV ✔
(D) केवल I, II एवं III
47. महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, रायपुर की पुरातात्विक-दीर्घा में समृद्ध-संग्रह प्रदर्शित किया गया है-
(A) ताम्र युग
(B) कैम्ब्रियन युग
(C) पाषाण युग ✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
48. निम्नलिखित में कौन-से ‘परिहार’ सम्बन्ध माने जाते हैं?
(A) भाई-बहन
(B) ससुर-बहू
(C) साली-जीजा
(D) देवर-भाभी ✔
49. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किसने किया?
(A) वीर प्रताप सिंह
(B) वीर नारायण सिंह ✔
(C) शंकर शाह
(D) हनुमान सिंह
50. छत्तीसगढ़ की निम्नलिखित प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं को उनकी स्थापना के सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें-
(a) मिनीमाता हसदेव बांगो जलविद्युत परियोजना (b) गंगरेल जलविद्युत परियोजना (c) सिकासार जलविद्युत परियोजना (d) बोधघाट जलविद्युत परियोजना
(A) a → b → c → d ✔
(B) b → a → d → c
(C) a → c → b → d
(D) b → d → a → c
51. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2024-25 में स्थिर कीमतों पर किस क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है?
(A) कृषि एवं संबंन्ध क्षेत्र
(B) विनिर्माण क्षेत्र
(C) उद्योग ✔
(D) सेवा
52. दिए गए प्रमुख जनजाति विद्रोह को कालानुक्रम में व्यवस्थित करें-
(a) भूमकाल विद्रोह (b) मुड़िया विद्रोह (c) कोई विद्रोह (d) लिंगागिरी विद्रोह (e) मेरिया विद्रोह
(A) c → d → c → b → a ✔
(B) d → c → b → a → e
(C) a → b → c → d → e
(D) c → b → a → c → d
53. छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार योजना है-
(A) मईया सम्मान योजना
(B) महतारी वंदन योजना ✔
(C) लाडली बहना योजना
(D) गृह लक्ष्मी योजना
54. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति ‘लौह शिल्प कला’ से सम्बन्धित है?
(A) अगरिया ✔
(B) कंवर
(C) बैगा
(D) कमार
55. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण जनजाति विद्रोह कौन-से हैं?
(J) हल्बा विद्रोह (K) परलकोट विद्रोह (L) संथाल विद्रोह (M) मुरिया विद्रोह निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल J एवं K
(B) केवल J एवं L
(C) J, K एवं L
(D) J, K एवं M ✔
56. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
कॉलम I – कॉलम II (a) सोलर स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) – (I) धमतरी (b) मेगा फूड पार्क – (II) नया रायपुर (c) ए. आई. डेटा सेंटर – (III) भिलाई (d) एम. एस. एम. ई. टेक्नालॉजी सेंटर – (IV) राजनांदगाँव
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
(B) A-iii, B-ii, C-i, D-iv ✔
(C) A-iv, B-i, C-ii, D-iii
(D) A-ii, B-ii, C-iv, D-i
57. छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया जाने वाला यति यतनलाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(J) महिला उत्थान (K) अहिंसा (L) सामाजिक चेतना (M) गौ-रक्षा नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) J एवं K
(B) K एवं L
(C) K एवं M ✔
(D) J एवं M
58. निम्न में कौन-सा आभूषण कान में पहना जाता है?
(a) लुरकी (b) तितरी (c) तरकी (d) पहुँची (e) झुमका
(A) a, b, c, d
(B) b, c, d, e
(C) a, c, d, e
(D) a, b, c, e ✔
59. स्टेटमेंट : औद्योगिक विकास नीति 2024 के संबंध में-
अभिकथन [As] : अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 की परिकल्पना है।
कारण [R] : राज्य की आर्थिक क्षमताओं एवं प्राकृतिक संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग कर औद्योगिक वृद्धि से नवाचार को अपनाना। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) [As] और [R] दोनों सत्य है, एवं [R], [As] को स्पष्ट करता है। ✔
(B) [As] और [R] दोनों सत्य है, परन्तु [As], [R] को स्पष्ट नहीं करता है।
(C) [As] सत्य है, लेकिन [R] असत्य है।
(D) [As] गलत है, [R] सत्य है।
60. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन मूल्य के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें-
(a) लौह अयस्क (b) कोयला (c) बाक्साइट (d) चूना पत्थर
(A) a → b → d → c
(B) b → a → d → c ✔
(C) b → c → a → d
(D) c → b → a → d
61. ‘मांडरी’ नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(A) बैगा ✔
(B) कंवर
(C) मुड़िया
(D) उराँव
62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(I) ग्राम सभा की बैठक ग्राम पंचायत सरपंच बुलाता है। (II) ग्राम सभा का प्रत्येक छः मास में कम से कम एक सम्मेलन किया जाएगा। (III) ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। (IV) ग्राम सभा के सम्मेलन की अध्यक्षता सरपंच द्वारा की जाएगी।
सही विकल्प का चयन करें-
(A) I, II
(B) II, IV
(C) III, IV ✔
(D) I, IV
63. नीचे दिए गए कथन [As] एवं कारण [R] पर विचार करके सही विकल्प का चयन कीजिए. कथन [As] : छत्तीसगढ़ में 2 मई, 2025 को माँ अभियान प्रारंभ किया गया।
कारण [R] : महानदी के उद्गम क्षेत्र तथा महानदी की स्वच्छता, संरक्षण एवं जागरूकता लाना उसका उद्देश्य है। (
A) [As] एवं [R] दोनों सही है, तथा [R], [As] का सही स्पष्टीकरण है। ✔
(B) [As] एवं [R] दोनों सही है, परन्तु [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) [As] सत्य है, परन्तु [R] असत्य है।
(D) [As] असत्य है, परन्तु [R] सत्य है।
64. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
कॉलम-I – कॉलम-II (a) झंडा सत्याग्रह – (I) 1942 (b) तनावर नापारा जंगल सत्याग्रह – (II) 1920 (c) कंडेला नहर सत्याग्रह – (III) 1923 (d) रायपुर षड्यंत्र केस – (IV) 1930
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-iii, B-iv, C-ii, D-i
(B) A-i, B-iii, C-iv, D-ii
(C) A-ii, B-i, C-iv, D-ii ✔
(D) A-iii, B-ii, C-iv, D-i
65. निम्नलिखित को वर्ष के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(a) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (b) महतारी वंदन योजना (c) एकीकृत बाल संरक्षण अधिनियम (d) संजीवनी सहायता कोष
(A) d → a → b → c
(B) b → a → d → c
(C) c → b → a → c
(D) d → a → c → b ✔
66. पंचायती राज व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित समितियों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
(a) बलवंत राय मेहता समिति (b) अशोक मेहता समिति (c) जी. वी. के. राव समिति (d) एल. एम. सिंघवी समिति (e) सरकारिया आयोग
सही उत्तर का चयन करें-
(A) a → b → c → d → e ✔
(B) b → a → d → e → c
(C) c → b → a → d → e
(D) d → c → a → b → e
भाग – III: गणित
67. एक व्यक्ति एक रुपये में 8 पेंसिल खरीदता है। 60% लाभ करने के लिए, उसे एक रुपये में कितनी पेंसिल बेचना चाहिए?
(A) 4
(B) 5 ✔
(C) 6
(D) 7
68. त्रिकोणमितीय अनुपातों का मान ज्ञात कीजिए- (J) sin 60° = √3/2 (K) cos 60° = 1/2 (L) tan 30° = 1/√3 (M) cot 90° = 1
निम्न विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल J तथा L
(B) केवल K तथा L ✔
(C) केवल K, L तथा M
(D) केवल J तथा M
69. निम्न वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए- (J) प्रथम n प्राकृतिक संख्याओं का योग n(n+1)/2 है। (K) प्रथम n सम संख्याओं का योग n(n+1) है। (L) प्रथम n विषम संख्याओं का योग (n+1)² है। (M) प्रथम n प्राकृतिक संख्याओं के घनों का योग {n(n+1)/2}² है।
निम्न विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल J तथा K
(B) केवल K तथा M
(C) केवल J, K तथा M ✔
(D) केवल J, L तथा M
70. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
कॉलम-I – कॉलम-II (a) लंब वृत्तीय बेलन का आयतन – (I) 1/3 πr²h (b) लंब वृत्तीय शंकु का आयतन – (II) 4πr² (c) गोले का आयतन – (III) πr²h (d) गोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल – (IV) 4/3 πr³
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें
(A) A-iii, B-ii, C-i, D-iv
(B) A-iv, B-i, C-ii, D-iii
(C) A-i, B-ii, C-iv, D-iii
(D) A-iii, B-i, C-iv, D-ii ✔
71. निम्न आँकड़ों से बहुलक ज्ञात कीजिए- वर्ग | 0-5 | 5-10 | 10-15 | 15-20 | 20-25 | 25-30 आवृत्ति | 18 | 20 | 25 | 30 | 16 | 14 बहुलक ज्ञात करने के लिए निम्न चरणों को क्रम में रखिए- (a) L1, L2, f, f1, तथा f2 ज्ञात कीजिए (b) बहुलक वर्ग ज्ञात कीजिए (c) अधिकतम आवृत्ति ज्ञात कीजिए (d) गणना कीजिए (e) बहुलक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A → C → B → D → E
(B) B → C → A → D → E ✔
(C) B → C → A → E → D
(D) C → B → A → D → E
72. गणित में ऊँचाई और दूरी के प्रश्न को हल करने का सही क्रम ज्ञात कीजिए-
(a) समकोण त्रिभुज की पहचान करें। (b) स्थिति का प्रतिनिधित्व करने वाला एक आलेख बनाएँ। (c) परिणाम की व्याख्या करें। (d) उपयुक्त त्रिकोणमितीय अनुपात चुनें। (e) समीकरण को सेट कर अज्ञात राशियों को ज्ञात करें।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) a → c → d → e → b
(B) b → d → a → e → c
(C) b → a → d → e → c ✔
(D) c → b → a → d → e
73. दो व्यक्तियों R तथा S का कुल वेतन 1500 रु. है। R अपने वेतन का 70% खर्च करता है तथा S अपने वेतन का 80% खर्च करता है। दोनों की बचत का अनुपात 3:4 है। तब R तथा S का वेतन क्या होगा?
(A) 600, 900 ✔
(B) 800, 700
(C) 500, 1000
(D) 400, 1100
भाग – VI: तार्किक
88. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
कॉलम-I – कॉलम-II (a) वर्ग से वृत्त – (I) रंग में परिवर्तन (b) छोटे त्रिभुज से बड़ा त्रिभुज – (II) आकार में परिवर्तन (c) काले वर्ग से सफ़ेद वर्ग – (III) दिशा में परिवर्तन (d) घुमाओ हुआ तीर – (IV) माप में परिवर्तन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) A-i, B-iv, C-ii, D-iii
(B) A-ii, B-iv, C-i, D-iii ✔
(C) A-iv, B-iv, C-ii, D-i
(D) A-iii, B-ii, C-i, D-iv
89. नीचे दिए गए कथन [As] और कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
अभिकथन [As] : एंटीबायोटिक्स कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं करता।
कारण [R] : कोरोना एक वायरस है; न कि बैक्टीरिया।
(A) [As] सत्य है और [R] सत्य है, और [R], [As] का सही स्पष्टीकरण है।
(B) [As] सत्य है और [R] सत्य है, और [R], [As] का सही स्पष्टीकरण नहीं है। ✔
(C) [As] सत्य है, परंतु [R] असत्य है।
(D) [As] असत्य है, परंतु [R] सत्य है।
90. निम्नलिखित में से कौन प्रकाश का प्राकृतिक स्रोत है?
(a) सूर्य (b) जुगनू (c) बल्ब (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) a और c
(B) a और b ✔
(C) b और c
(D) सिर्फ d
91. जिस प्रकार “डॉक्टर” का संबंध “मरीज” से है, उसी प्रकार “शिक्षक” का संबंध है-
(A) शाला
(B) परीक्षा
(C) किताब
(D) छात्र (विद्यार्थी) ✔
92. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ भारत में बहती हैं?
(A) गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र ✔
(B) नील, यमुना, कांगो
(C) यमुना, नील, बोलगा
(D) ब्रह्मपुत्र, बोलगा
93. यदि किसी भाषा में “BROTHER” को “DQSVJGT” तो “SISTER” को कैसे लिखा जाएगा?
(A) UHWVVGT ✔
(B) UGUGUGT
(C) UKUVGR
(D) UIUVGT
94. जीवों को उनके आकार के अनुसार व्यवस्थित कीजिए-
(a) नीली व्हेल (b) पेंग्विन (c) विशालकाय कछुआ (d) शार्क (e) स्टारफिश
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
(A) a → b → c → d → e ✔
(B) b → d → c → a → e
(C) b → d → c → d → a
(D) d → e → b → a → c
हिंदी एवं अंग्रेज़ी विषयों के मॉडल उत्तर फिलहाल अपलोड नहीं किए गए हैं। इन्हें कुछ समय बाद अपडेट कर दिया जाएगा। कृपया नियमित रूप से चेक करते रहें।
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: Full Notification PDF
क्र. | लिंक | Status |
---|---|---|
1 | ऑफिशियल वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
2 | नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
3 | ऑनलाइन आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें |
4 | सिलेबस डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
CG Aabkari Aarakshak Exaam Answer key 2025: ध्यान दे: ये मॉडल आंसर अनुमानित है अगर किसी प्रश्न के उत्तर चयन में किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा असंगतता पाई जाती है तो सीजी एजुकेशन हब की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यदि किसी सवाल पे आपको आपत्ति है तो केवल सत्यापित स्त्रोतों को ही माने एवं नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
Home | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
वाट्सअप ग्रुप ज्वाइन | यहां क्लिक करें |