CG Forest Guard Physical Result 2024-25: सीजी फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल रिजल्ट 2024

CG Forest Guard Physical Result 2024: छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वनरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 16 नवंबर से 17 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों को भरना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
CG Forest Guard Physical Result 2024
CG Forest Guard Physical Result 2024

Also read: KVS Recruitment 2025:टीजीटी सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती

CG Forest Guard Physical Result 2024: कैसे देखें?

जो उम्मीदवार वनरक्षक फिजिकल परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2023-24 में 1484 पदों पर वनरक्षक भर्ती का आयोजन किया था। रिजल्ट चेक करने के लिए डिवीजन के अनुसार नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करे।

CG Forest Guard Physical Test Result 2024 सामान्य जानकरी

पद का नाम – वनरक्षक
पदों की संख्या – 1484 पद
एडमिट कार्ड – 09 नवंबर 2024 को जारी
फिजिकल परीक्षा – 16 नवंबर से 17 दिसंबर 2024 तक
फिजिकल रिजल्ट – 7 दिसम्बर को जारी
ऑफिशियल वेबसाइट- forest.cg.gov.in

CG Forest Guard Result 2024 Links:

Nodal Raigarh Division – पीडीएफ देखे

Nodal Dhamtari Division – पीडीएफ देखे

Nodal Raipur Division- पीडीएफ देखे

Nodal Bilaspur- पीडीएफ देखे

Nodal Balod- पीडीएफ देखे

Nodal Jagdalpur- पीडीएफ देखे

Nodal Mahasamund- पीडीएफ देखे

Also Read: IOCL Recruitment 2025: पात्रता, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

CG Forest Guard चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार शारीरिक नापजोख हेतु बुलाया जावेगा। शारीरिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की सूचना पृथक से विभागीय वेबसाइट पर दी जावेगी। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) कुल 100 अंको की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) का विवरण निम्नानुसार है –

गोला फेंक 25 अंक
200 मीटर दौड़
800 मीटर दौड़  25 अंक
लंबी कूद 25 अंक

5 thoughts on “CG Forest Guard Physical Result 2024-25: सीजी फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल रिजल्ट 2024”

  1. Pingback: NEP 2020 in Hindi: Inspiring Changes for All Universities

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top