CG Nagar Sena bharti 2025: Home Guard 295 पदों पर सीधी नयी भर्ती – Apply Now

By: PANKAJ YADAV

On: June 20, 2025

Follow Us:

CG Nagar Sena bharti 2025

CG Nagar Sena bharti 2025:- (CG Home Guard Vacancy 2025) छत्तीसगढ़ अग्निशामक विभाग अंतर्गत नगर सेना (Home Gaurd) के रिक्त 295 पदों पर भर्ती के लिए विभागीय सूचना जारी कर दी गई है। इसमें उप निरीक्षक, वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर सहित विभिन्न पद शामिल है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर सेना (Home Guard) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती में बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन तिथि, पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक जानकारी नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।

CG Nagar Sena bharti 2025: Overview

विवरणजानकारी
भर्ती का नामCG Home Guard Vacancy 2025
विभागगृह विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
पद का नामनगर सैनिक (Home Guard)
अधिसूचना दिनांक12 जून 2025
शारीरिक मापदंड/दस्तावेज जांच10 अगस्त 2025 से
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन (जिले अनुसार)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cghgcd.gov.in

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि फायरमैन, स्टोर कीपर, स्टेशन अधिकारी और अन्य पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CG Nagar Sena bharti 2025: Important Dates

कार्यक्रमतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि12 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ01 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2025
त्रुटि सुधार हेतु10 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी (संभावित अगस्त/सितंबर 2025)
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिपरीक्षा से 10-15 दिन पहले
परिणाम घोषित होने की तिथिजल्द घोषित की जाएगी

CG Nagar Sena bharti 2025: Post Details

क्र.पद का नामयोगवेतन मैट्रिक्स स्तर
01स्टेनो ऑफ़िसर (उप निरीक्षक)217
02वाहन चालक144
03वाहन चालक कम ऑपरेटर864
04फायर मैन1174
05स्टोर कीपर324
06मैकेनिक064
07वाचरूम ऑपरेटर194
08वायरलेस ऑपरेटर (संविदा)04एकमुश्त मासिक संविदा वेतन
CG Home Guard Vacancy 2025योग295CG Home Guard Vacancy 2025

CG Nagar Sena bharti 2025: Qualification

CG Home Guard Vacancy 2025:

1.Minimum Educational Qualification:

क्र.पदनामशैक्षणिक एवं अन्य अर्हता
1स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अभियांत्रण में बी.एस.सी./बी.ई. की उपाधि या समकक्ष
2वाहन चालक(1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
(2) भारी मोटर वाहन चालक का लाइसेंस होना चाहिए
3वाहन चालक कम ऑपरेटर(1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
(2) भारी मोटर वाहन चालक का लाइसेंस होना चाहिए
4फायर मैनकिसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
5स्टोर कीपरकिसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
6मेकैनिक(1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्था/मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. से फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए
7वायरमैन ऑपरेटर(1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
(2) प्रशिक्षित वायरमैन होना चाहिए
8वायरलेस ऑपरेटर (संविदा)(1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
(2) प्रशिक्षित वायरलेस ऑपरेटर सहित ज्ञान कंप्यूटर होना चाहिए

2.Physical Qualification:

क्रमांकशारीरिक अर्हता
(क)पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई — 168 से.मी. या अधिक।
महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई — 153 से.मी. या अधिक।
(ख)अभ्यर्थी में किसी प्रकार की शारीरिक निष्क्रियता नहीं होनी चाहिए।
(ग) सीना – बिना फुलाए 81 से.मी., फुलाकर 86 से.मी.
अनु.जातीय/अनु.जनजातीय अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 76 से.मी., फुलाकर 81 से.मी.
सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में न्यूनतम 5 से.मी. का अंतर आवश्यक।
महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता / परीक्षा से मुक्त होंगी।
(घ) अभ्यर्थी के घुटनों को एक साथ जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए एवं पैर सपाट नहीं होना चाहिए।
चिकित्सकीय दृष्टि से शारीरिक दृष्टि सही होनी चाहिए।
किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग / विकार नहीं होना चाहिए।
दूर की दृष्टि 6/9 से कम नहीं होनी चाहिए एवं निकट दृष्टि 6/12 से कम नहीं होनी चाहिए।
किसी भी प्रकार का श्रवण दोष नहीं होना चाहिए।
रंग अंधत्व (कलर ब्लाइन्डनेस) नहीं होना चाहिए।
दृष्टि दोष होने की स्थिति में चश्मे का उपयोग किया जा सकता है।
प्रस्थदृष्टिहीनता एवं श्रवण दोष वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
मानसिक रूप से पूर्णत: स्वस्थ होना आवश्यक है।

3.Age Limit:

विवरणआयु सीमा
न्यूनतम आयु18 वर्ष (01.01.2025 को)
अधिकतम आयु (सामान्य)28 वर्ष
सामान्य छूट (सभी के लिए)5 वर्ष (सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र अनुसार)
SC / ST / OBC (गैर-क्रीमीलेयर)5 वर्ष
छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी महिलाएँ10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिकसेवा अवधि घटाने के बाद अधिकतम 3 वर्ष (अधिकतम कुल आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं)
विधवा / तलाकशुदा महिलाएँ35 वर्ष तक
नगर सैनिक (3+ वर्ष सेवा)8 वर्ष (अधिकतम कुल आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं)
किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा45 वर्ष से अधिक नहीं

CG Nagar Sena bharti 2025: Selection Process

CG Home Guard Vacancy 2025: प्रतियोगी परीक्षा की चयन प्रक्रिया निम्नानुसार आयोजित की जायेगी :–

CG Home Guard Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया
(i)आवेदन पत्रों की छानबीन – समस्त योग्य अभ्यर्थियों को प्रथम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भाग लेने की पात्रता।
(ii)शारीरिक माप – न्यूनतम मापदण्ड के अनुसार शारीरिक योग्याता अनिवार्य।
टीप: जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
(iii)शारीरिक दक्षता परीक्षा – सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य।

स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) – 300 अंक (न्यूनतम 30% अनिवार्य)
क्र.सं.परीक्षा का प्रकारपुरुषमहिला
1लंबी कूद (60 अंक)19 फीट या अधिक = 60 अंक15 फीट या अधिक = 60 अंक
2ऊँची कूद (60 अंक)4 फीट 10 इंच या अधिक = 60 अंक3 फीट 10 इंच या अधिक = 60 अंक
3गोला फेंक (60 अंक)9 मीटर या अधिक = 60 अंक9 मीटर या अधिक = 60 अंक
4100 मीटर दौड़ (60 अंक)12.5 सेकंड या कम = 60 अंक14.5 सेकंड या कम = 60 अंक
51500 मीटर दौड़ (60 अंक)5 मिनट = 60 अंक6 मिनट = 60 अंक

अन्य पद (वाहन चालक, फायरमैन आदि) – 100 अंक
(सामान्य : न्यूनतम 50 अंक, SC/ST/OBC : न्यूनतम 40 अंक)
क्र.सं.परीक्षा का प्रकारपुरुषमहिला
1100 मीटर दौड़ (वजन के साथ) – 25 अंक15 सेकंड = 25 अंक15 सेकंड = 25 अंक
2लंबी कूद – 25 अंक5.5 मीटर या अधिक = 25 अंक4.25 मीटर या अधिक = 25 अंक
3गोला फेंक – 25 अंक9 मीटर या अधिक = 25 अंक8 मीटर या अधिक = 25 अंक
4बीमबार – 25 अंक12 बार = 25 अंक6 बार = 25 अंक

(iv) लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी। निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्नों को परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा :–

क्र. सं.चरणकुल अंकविषयअर्हताकारी प्राप्तांक
1लिखित परीक्षा100 विषय विशेषज्ञता, सामान्य ज्ञान/ बौद्धिक/ तर्किक/ तकनीकी ज्ञान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 40 अंक एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमीलेयर) के लिये 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

नोट:
वाहन चालक / वाहन चालक ऑपरेटर ट्रेड के अभ्यर्थियों को उनके ट्रेड परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा भी 100 अंकों की होगी, जिसमें उत्तीर्णता हेतु न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा में चयन हेतु अंतिम चयन सूची में न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

(v) बोनस अंक : प्रत्येक अभ्यर्थी को 05 बोनस अंक दिया जायेगा, यदि वह नीचे उल्लिखित विशेष योग्यता धारण करता हो। किन्तु अभ्यर्थी को अधिकतम 10 बोनस अंक दिये जायेंगे, भले ही अभ्यर्थी दो या अधिक विशेष योग्यताएं धारण करता हो। ये विशेष योग्यताएं हैं :–

(क) भारी मोटर वाहन चलाने का लाइसेन्सधारी।

(ख) राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी।
(केवल वे अखिल भारतीय स्तर के खेलकूद फेडरेशनों जिनका चयन आयोजकों उस खेलकूद के अखिल भारतीय संघ से मान्यता प्राप्त किया जाता है, वहां के केवल खिलाड़ी (प्रतिस्पर्धी) को ही पात्रता होगी।)

(ग) एन.सी.सी. “सी” प्रमाण पत्र धारी।

टीप :
वाहन चालक तथा वाहन चालक ऑपरेटर होने पर बोनस अंक वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर के पद हेतु चयन/श्रेणी चयन हेतु प्रदत्त किये जायेंगे।

CG Nagar Sena bharti 2025: Notification

CG Home Guard Vacancy 2025
CG Home Guard Vacancy 2025

CG Home Guard Vacancy 2025: Important Links

CG Home Guard Vacancy 2025:

SourceLink
आधिकारिक वेबसाइटcghgcd.gov.in
Apply NowClick Here
आधिकारिक NotificationClick Here
वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनClick Here
HomeClick Here

Pankaj Yadav is a passionate educator and digital content creator, dedicated to empowering students and job aspirants through reliable information and resources. As the founder of CG Education Hub, he consistently delivers quality updates on government jobs, exams, and educational content tailored for Chhattisgarh youth. With a focus on accuracy and relevance, Pankaj aims to bridge the gap between opportunity and ambition in the competitive world of education and employment.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now