छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने Pre B.Ed & Pre D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (B.Ed और D.El.Ed) में प्रवेश लेना चाहते हैं।
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 Overview
परीक्षा का नाम CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 आयोजक संस्था छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) पाठ्यक्रम B.Ed और D.El.Ed आवेदन मोड ऑनलाइन परीक्षा मोड ऑफलाइन (OMR आधारित) आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in अधिकारिक सूचना जारी 28 मार्च 2025
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Important Dates
घटनाक्रम तिथि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 28 मार्च 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 (शाम 5:00 बजे तक) आवेदन में सुधार की तिथि 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 परीक्षा तिथि 22 मई 2025 प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 14 मई 2025
Open University Deld Bed -: https://cgeducationhub.com/pt-sundarlal-sharma-b-ed-d-ed-online-form-2025/ : CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025: रजिस्ट्रेशन, परीक्षा तिथि, पात्रता, सिलेबस व काउंसलिंग प्रक्रिया
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Application Fee
छत्तीसगढ़ व्यापम ने CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा है।
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Eligibility Criteria
शैक्षणिक योग्यता
Pre B.Ed : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या स्नातकोत्तर (Post Graduation) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
Pre D.El.Ed: उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं (10+2) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
श्रेणी न्यूनतम आयु अधिकतम आयु सामान्य 18 वर्ष कोई बाध्य नहीं आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) 18 वर्ष कोई बाध्य नहीं
आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी।
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Selection Process
लिखित परीक्षा (Offline OMR Based Test)
मेरिट सूची (Merit List) के आधार पर सीट आवंटन
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूची
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
How to Apply for CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें।
छत्तीसगढ़ व्यापम की लॉगिन पेज ओपन होगी, यदि आपने अपना प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है तो कर लेवे, अन्यथा ऑनलाइन फॉर्म का ऑप्शन नहीं आएगा।
लॉगिन अथवा नया यूजर रजिस्ट्रेशन करके अपनी डिटेल्स जानकारी डालें।
अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG) फॉर्मेट में अपलोड करें।
सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Exam Pattern
डी.एल.एड. सिलेबस
विषय प्रश्न अंक मानसिक योग्यता 30 30 सामान्य ज्ञान 20 20 शिक्षण अभिरुचि 30 30 सामान्य हिंदी 10 10 सामान्य अंग्रेजी 10 10
बी.एड सिलेबस
विषय प्रश्न अंक मानसिक योग्यता 30 30 सामान्य ज्ञान 20 20 शिक्षण अभिरुचि 30 30 सामान्य हिंदी 10 10 सामान्य अंग्रेजी 10 10
लिखित परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के होंगे।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित होगा।
लिखित परीक्षा के लिए समय 02 घंटा 15 मिनट का रहेगा।
बीएड के लिए प्रश्न स्नातक स्तर के पूछे जायेंगे।
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Syllabus
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Counselling Process
मेरिट लिस्ट जारी होगी।
ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करें।
दस्तावेज़ सत्यापन होगा।
सीट अलॉटमेंट होगा।
कॉलेज में रिपोर्ट करें और प्रवेश लें।
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Counselling Schedule
चरण तिथि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जून 2025 मेरिट लिस्ट जारी जुलाई 2025 दस्तावेज़ सत्यापन जुलाई 2025 फाइनल सीट अलॉटमेंट अगस्त 2025
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Important Links
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : निष्कर्ष
CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सभी महत्वपूर्ण तिथियों और पात्रता मानदंडों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना चाहिए। परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर तैयारी करें।