cg education hub whatsapp group join

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025: रजिस्ट्रेशन, परीक्षा तिथि, पात्रता, सिलेबस व काउंसलिंग प्रक्रिया

By: Kashish Verma

On: March 29, 2025

Follow Us:

छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने Pre B.Ed & Pre D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (B.Ed और D.El.Ed) में प्रवेश लेना चाहते हैं।

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 Overview

परीक्षा का नामCG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025
आयोजक संस्थाछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)
पाठ्यक्रमB.Ed और D.El.Ed
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑफलाइन (OMR आधारित)
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in
अधिकारिक सूचना जारी 28 मार्च 2025

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Important Dates

घटनाक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन में सुधार की तिथि26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि22 मई 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि14 मई 2025
Open University Deld Bed -: https://cgeducationhub.com/pt-sundarlal-sharma-b-ed-d-ed-online-form-2025/: CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025: रजिस्ट्रेशन, परीक्षा तिथि, पात्रता, सिलेबस व काउंसलिंग प्रक्रिया

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Application Fee

छत्तीसगढ़ व्यापम ने CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा है।

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता

  • Pre B.Ed: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या स्नातकोत्तर (Post Graduation) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • Pre D.El.Ed: उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं (10+2) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य18 वर्षकोई बाध्य नहीं
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC)18 वर्षकोई बाध्य नहीं
आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी।

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Offline OMR Based Test)
  • मेरिट सूची (Merit List) के आधार पर सीट आवंटन
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply for CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ व्यापम की लॉगिन पेज ओपन होगी, यदि आपने अपना प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है तो कर लेवे, अन्यथा ऑनलाइन फॉर्म का ऑप्शन नहीं आएगा।
  • लॉगिन अथवा नया यूजर रजिस्ट्रेशन करके अपनी डिटेल्स जानकारी डालें।
  • अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG) फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Exam Pattern

डी.एल.एड. सिलेबस

विषयप्रश्नअंक
मानसिक योग्यता3030
सामान्य ज्ञान2020
शिक्षण अभिरुचि3030
सामान्य हिंदी1010
सामान्य अंग्रेजी1010

बी.एड सिलेबस

विषयप्रश्नअंक
मानसिक योग्यता3030
सामान्य ज्ञान 2020
शिक्षण अभिरुचि3030
सामान्य हिंदी1010
सामान्य अंग्रेजी1010
  • लिखित परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के होंगे।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित होगा।
  • लिखित परीक्षा के लिए समय 02 घंटा 15 मिनट का रहेगा।
  • बीएड के लिए प्रश्न स्नातक स्तर के पूछे जायेंगे।

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Syllabus

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Counselling Process

  • मेरिट लिस्ट जारी होगी।
  • ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करें।
  • दस्तावेज़ सत्यापन होगा।
  • सीट अलॉटमेंट होगा।
  • कॉलेज में रिपोर्ट करें और प्रवेश लें।

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Counselling Schedule

चरणतिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनजून 2025
मेरिट लिस्ट जारीजुलाई 2025
दस्तावेज़ सत्यापनजुलाई 2025
फाइनल सीट अलॉटमेंटअगस्त 2025

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : Important Links

विवरणलिंक
Official NotificationDownload Here
आवेदन करने का लिंकयहां क्लिक करें
प्री बीएड डीएलएड आने वाले आवश्यक सूचना प्राप्त करने के लिए वॉट्सएप ग्रुप में जुड़े यहां क्लिक करें

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 : निष्कर्ष

CG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सभी महत्वपूर्ण तिथियों और पात्रता मानदंडों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना चाहिए। परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर तैयारी करें।

Kashish Verma Verified

Hi, I’m Kashish Verma, an educational content writer at CG Education Hub. I’m passionate about creating informative and easy-to-understand blog posts that help students prepare better for their academic and competitive exams. My aim is to provide accurate, engaging, and useful content that makes learning a little easier and a lot more interesting for readers. I love exploring new topics in education and simplifying them for every learner. My aims to bridge the gap between opportunity and ambition in the competitive world of education and employment.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now