पीएससी ने जारी नहीं की राज्य सेवा परीक्षा-2023 के आंसरशीट अभ्यर्थी नहीं चेक कर पा रहे उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत विभिन्न 17 सेवाओं के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। प्रारंभिक परीक्षा 2023 में 242 पदों के लिए कुल 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। वहीं प्रीलिम्स के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 24, 25, 26 और 27 जून को 2024 को किया गया था।

राज्य सेवा परीक्षा-2023 के फाइनल रिजल्ट जारी हुए एक माह हो चुके हैं, लेकिन अभ्यर्थी अब तक यह जान नहीं पाये हैं कि मुख्य परीक्षा (मेंस) की कॉपियों का मूल्यांकन कैसे हुआ है? जिस सवाल का जवाब उन्होंने लिखा उसके लिए मूल्यांकनकर्ता ने कितने अंक दिए। दरअसल, पिछले दो साल से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से न सिर्फ इसकी मुख्य परीक्षा बल्कि अन्य परीक्षाओं की मूल्यांकित आंसरशीट भी अपलोड किया जाता था। पिछली बार आंसरशीट वायरल हुई थी और मूल्यांकन पर सवाल भी उठे थे। इस बार आंसरशीट वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से युवाओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि मूल्यांकित आंसरशीट मिलने के बाद अभ्यर्थी यह देख सकते हैं कि उन्होंने जवाब लिखने में कहां गलती की है। इसमें क्या-क्या सुधार किया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने बताया कि पहले भी आंसरशीट वेबसाइट पर जारी नहीं की जाती थी। हालांकि, सूचना का अधिकार (आरटीआई) की मदद से कई युवा अपनी कापियां लेते थे। दो साल से राज्य सेवा परीक्षा हो या अन्य की सभी की मुख्य परीक्षा की कापियां परीक्षा र्थियों को उनके लॉगिन अकाउंट में निश्चित समय के लिए जारी किया जाता था।

मुख्य परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे-

पीएससी-2023 कुल 242 पदों के लिए हुई थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके रिजल्ट के आधार पर 3597 को मुख्य परीक्षा के लिए चिंहित किया गया था। मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर 703 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए। 703 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में कितना अंक मिला इसका प्राप्तांक जारी हुआ। लेकिन अन्य उम्मीदवारों को कितने अंक मिले यह जारी नहीं हुआ। इसी तरह मूल्यांकित कापियां भी ऑनलाइन जारी नहीं हुई, इससे युवाओं में निराशा है।

पीएससी-2024 के फॉर्म कल तक भरे जाएंगे-

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। सोमवार, 30 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। इस बार 246 पदों पर भर्ती होगी। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होगी। जबकि मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसी तरह इस बार डीएससी का पद भी है। पीएससी- 2023 में यह पद नहीं था। इसके अलावा इस बार जो पद हैं उनमें डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधि अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक का पद शामिल है।

आप पूरा नोटिफिकेशन यहां से देख सकते है –

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का अवलोकन जरूर करे ।

सोर्स – दैनिक भास्कर एवम अन्य

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top