cg education hub whatsapp group join

ECL Apprentice Vacancy 2025: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के लिए बंपर भर्ती

By: Kashish Verma

On: August 11, 2025

Follow Us:

ECL Apprentice Vacancy 2025

ECL Apprentice Vacancy 2025: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) ने विभिन्न ट्रेड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर खासकर उन युवाओं के लिए है, जो ITI, 12वीं या संबंधित योग्यता रखते हैं और कोलफील्ड्स सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

ECL Apprentice Vacancy 2025: Overview

OrganizationEastern Coalfields Limited (ECL)
Post NamesPGPT & PDPT Apprentice
Total Vacancies1123
Application ModeOnline
Application Start Date08 August 2025
Last Date to Apply11 September 2025
Application FeesNo Fees
Official Websitehttps://www.easterncoal.nic.in/ 

ECL Apprentice Vacancy 2025: Important Dates

EventDate
नोटिफिकेशन जारी08 अगस्त 2025
आवेदन प्रारंभ08 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 सितम्बर 2025

ECL Apprentice Vacancy 2025: Post Details

इस भर्ती में विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। विस्तृत पदों की संख्या और ट्रेड का विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

Type of ApprenticeDiscipline/TradeVacancies
PGPTMining Engineering180
Civil Engineering25
Mechanical Engineering25
Computer Science & Engineering25
Electrical Engineering25
PDPTMining Engineering643
Civil Engineering50
Mechanical Engineering50
Computer Science & Engineering50
Electrical Engineering50
Total1123

ECL Apprentice Vacancy 2025: Eligibility Criteria

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

 Education Qualification:

  • ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में निकले गए PGPT (Graduate Apprentices) के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से पद से संबधित फील्ड मे स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 
  • इसके अलावा PDPT (Diploma Apprentices) के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित फील्ड मे डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 
  • ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के द्वारा निकले गए अप्रेंटिस के पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Age Limit:

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य वर्ग18 वर्ष28 वर्ष
OBC18 वर्ष31 वर्ष
SC/ST18 वर्ष33 वर्ष

नोट: आयु की गणना नियत तिथि के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

  • 01 वर्ष के लिए सविंदा के आधार पर अप्रेंटिस के 1123 पदों पर आवेदन करने के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) ने 08 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • अप्रेंटिस के इन सभी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 08 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितम्बर 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।
  • अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ECL Apprentice Vacancy 2025: How To Apply

ECL Apprentice Vacancy 2025

ECL Apprentice Vacancy 2025: How To Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भरकर स्कैन करना होगा और उसके बाद National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।
  • लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।
  • इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और भरे गए फॉर्म को भी स्कैन करके अपलोड कर देना हैं। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र को जमा कर देना है।
  • अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस तरह से आपका ECL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

ECL Apprentice Vacancy 2025: Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
General / OBC / EWSकोई शुल्क नहीं
SC / ST / PwBD / Ex-Servicemenकोई शुल्क नहीं

ECL Apprentice Vacancy 2025: Selection Process

  • मेरिट लिस्ट (शैक्षणिक अंकों के आधार पर)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

ECL Apprentice Vacancy 2025: Payment Structure

पद का नाममासिक वेतन
PGPT (Graduate Apprentices)₹9,000/- तक
PDPT (Diploma Apprentices)₹8,000/- तक

ECL Apprentice Vacancy 2025: Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्नातक की डिग्री 
  • वोटर आईडी
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र आदि।

ECL Apprentice Vacancy 2025: Important Links

Homeयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Direct Apply Linkयहां क्लिक करें
Notification PDFDownload
वाट्सअप ग्रुप ज्वाइनयहां क्लिक करें

Kashish Verma Verified

Hi, I’m Kashish Verma, an educational content writer at CG Education Hub. I’m passionate about creating informative and easy-to-understand blog posts that help students prepare better for their academic and competitive exams. My aim is to provide accurate, engaging, and useful content that makes learning a little easier and a lot more interesting for readers. I love exploring new topics in education and simplifying them for every learner. My aims to bridge the gap between opportunity and ambition in the competitive world of education and employment.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now