Railway ALP Vacancy 2025: 9900 Posts for Assistant Loco Pilots, Apply Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Railway ALP Vacancy 2025

Railway ALP Vacancy 2025: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों के लिए 9900 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 से 9 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम RRB ALP भर्ती 2025 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, वेतन और महत्वपूर्ण तिथियां।

Railway ALP Vacancy 2025 : Overview

विभागभारतीय रेलवे (Ministry of Railways)
पद का नामअसिस्टेंट लोको पायलट (ALP)
कुल पद9900
वेतनमान₹19,900/- (Level 2 as per 7th CPC)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
ऑफिशियल वेबसाइटwww.indianrailways.gov.in

Railway ALP Vacancy 2025 : Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू10 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि9 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से 7-10 दिन पहले
परीक्षा तिथि (CBT 1)जुलाई 2025 (संभावित)
CBT 2 परीक्षा तिथिसितंबर 2025 (संभावित)
स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनअक्टूबर-नवंबर 2025
फाइनल रिजल्टदिसंबर 2025

Railway ALP Vacancy 2025: Vacancy Details

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)9900 पद

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 9900 पदों पर भर्ती होगी। कैटेगरी वाइज पदों का विवरण जल्द फुल नोटिफिकेशन में मिलेगा।

Railway ALP Vacancy 2025 : Application Fee

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹500
एससी / एसटी / महिला / दिव्यांग / पूर्व सैनिक₹250

नोट: SC/ST/PwD/महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के बाद ₹250 वापस कर दिए जाएंगे।

VYAPAM VACANCY 2025 https://cgeducationhub.com/cg-aabkari-aarakshak-bharti-2025/: Railway ALP Vacancy 2025: 9900 Posts for Assistant Loco Pilots, Apply Now

Railway ALP Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित में से कोई एक डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए:

  • 10वीं पास + ITI (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त)
  • डिप्लोमा (इंजीनियरिंग)
  • बी.टेक (संबंधित फील्ड में)

आयु सीमा (1 जुलाई 2025 को)

  • सामान्य: 18-30 वर्ष
  • ओबीसी: 18-33 वर्ष
  • एससी / एसटी: 18-35 वर्ष

नोट: आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

Railway ALP Vacancy 2025 : Selection Process

RRB ALP भर्ती में चयन चार चरणों में होगा:

1. CBT 1 (प्रारंभिक परीक्षा)क्वालिफाइंग नेचर की होगी।
2. CBT 2 (मुख्य परीक्षा) मेरिट लिस्ट के लिए आवश्यक।
3. CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट) केवल ALP के लिए।
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्टअंतिम चरण।

Railway ALP Vacancy 2025 : Salary & Pay Scale

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)₹19,900/- + अन्य भत्ते

अन्य भत्ते: DA, HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, पेंशन, मेडिकल सुविधा आदि।

Railway ALP Vacancy 2025 : Exam Pattern

CBT 1 परीक्षा पैटर्न:

गणित20 प्रश्न (20 अंक)
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग25 प्रश्न (25 अंक)
सामान्य विज्ञान20 प्रश्न (20 अंक)
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स10 प्रश्न (10 अंक)
कुल प्रश्न75, समय: 60 मिनट

नोट: गलत उत्तर पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।

CBT 2 परीक्षा पैटर्न:

भाग Aगणित, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, बेसिक साइंस, इंजीनियरिंग और करंट अफेयर्स: 100 प्रश्न, 90 मिनट
भाग Bट्रेड संबंधित विषय (ITI/डिप्लोमा आधारित): 75 प्रश्न, 60 मिनट

नोट: भाग B में पास होना अनिवार्य है।

Railway ALP Vacancy 2025 : How to Apply

Railway ALP Vacancy 2025
  • ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • “RRB ALP Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • फाइनल प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

Conclusion

RRB ALP भर्ती 2025 रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अगर आप योग्यता और आयु सीमा पूरी करते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी और अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।

Railway ALP Vacancy 2025 : Important Links

संक्षिप्त सूचना पीडीएफ डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
पूर्ण अधिसूचना पीडीएफ लिंकयहां क्लिक करें (जल्द आ रहा है)
ऑनलाइन आवेदन लिंकयहां क्लिक करें (Link Activ Soon)
Watsapp Channel FOLLOW
Railway ALP Vacancy 2025
अन्य रोजगार की जानकारी देखेयहां क्लिक करे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ेयहां क्लिक करे।

Scroll to Top